Menu
blogid : 9743 postid : 5

रिश्ते

शब्द
शब्द
  • 82 Posts
  • 102 Comments

मुलायम दूब पर,
शबनमी अहसास हैं रिश्ते
निभें तो सात जन्मों का,
अटल विश्वास हैं रिश्ते
जिस बरतन में रख्खा हो,
वैसी शक्ल ले पानी
कुछ ऐसे ही,प्यार का
अहसास हैं रिश्ते
कभी सिंदूर चुटकी भर,
कहीं बस काँच की चूड़ी
किसी रिश्ते में धागे
सूत के,इक इकरार हैं रिश्ते
कभी बेवजह रूठें,
कभी खुद ही मना भी लें
नया ही रंग हैं हर बार ,
प्यार का मनुहार हैं रिश्ते
अदालत में ,बहुत तोड़ो,
कानूनी दाँव पेंचों से
लेकिन पुरानी याद के
झकोरों में, बसा संसार हैं रिश्ते
किसी को चोट पहुँचे तो ,
किसी को दर्द होता है
लगीं हैं जान की बाजी,
बचाने को महज रिश्ते
हमीं को हम से ज्यादा तुम,
समझती हो मेरी हमदम
तुम्हीं बंधन , तुम्हीं मुक्ती,
अजब विस्तार हैं रिश्ते
रिश्ते दिल का दर्पण हैं ,
बिना शर्तों समर्पण हैं
खरीदे से नहीं मिलते,
बड़े अनमोल हैं रिश्ते
जो टूटे तो बिखर जाते हैं,
फूलों के परागों से
पारे को सहेजे गये,
सतत व्यवहार हैं रिश्ते

–विवेक रंजन श्रीवास्तव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply