Menu
blogid : 9743 postid : 38

जागरण जन्कशन फोरम …संसद के खिलाफ नही , सांसदो के खिलाफ है टीम अन्ना

शब्द
शब्द
  • 82 Posts
  • 102 Comments

जागरण जन्कशन फोरम संसद के खिलाफ नही , सांसदो के खिलाफ है टीम अन्ना

अन्ना की टीम ने टिप्पणी संसद के खिलाफ नही , सांसदो के खिलाफ की है . सांसदो को यह जो भ्रम हो गया है कि वे ही संसद है, वही सारी अराजकता की जड़ है . संसद की अवमानना तो सांसद स्वयं अपने संसद में और संसद के बाहर कदाचरण से कर रहे हैं . अन्ना बोल जरूर रहे हैं पर वह आवाज जनसंसद की है . लोकतंत्र में जनता से बढ़कर कोई नही होता . सांसदो को जनता ने ही चुना है , पर जनता के ही सपनो को चूर चूर करने में सांसद कोई कसर नही छोड़ रहे , जब उनके वेतन भत्तो में वृद्धि का बिल आता है तो वह बिना बहस मिनटो में पास हो जाता है , पर जब जनता के हित में कोई बिल लाया जाता है तो उसका कोई न कोई दल विरोध करने खड़ा हो जाता है . संसद में प्रश्न पूछने तक के रुपये लेते हैं सांसद , करोड़ो के व्यय से जो जानकारी संसद के पटल पर रखी जाती है , उसे कभी पढ़कर भी नही देखते हैं सांसद , वे देखते हैं अश्लील फिल्में .सांसद बनते ही वे जनता के बीच से उठकर बड़े व्यापारियो के मित्र बन जाते हैं . इस स्थिति में अन्ना की टीम क्या गलत कह रही है ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply